अमूल एवं महिन्द्रा में शुआट्स के 7 छात्रों का चयन

नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में निदेशालय कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में दो कंपनियों अमूल की बानस डेयरी एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में 07 छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई।
निदेशक, कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग डॉ. देवराज बडुगू ने बताया कि राष्ट्रीयकृत कंपनी अमूल की बानस डेयरी द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में मिल्क प्रोक्यूरमेन्ट सुपरवाईजर पद पर बीएससी डेयरिंग के तीन बच्चों का चयन हुआ। इसी प्रकार महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (स्वाराज डिवीजन) द्वारा ग्रेजुएट एग्रीकल्चर टेªनी पद पर बीटेक एग्रीकल्चर के चार बच्चों का चयन किया गया। कुलपति, मोस्ट रेव्ह प्रो. (डॉ.) राजेंद्र बी लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment