अब नहीं सोएगा कोई भूखे पेट- अभिलाषा गुप्ता नंदी

 प्रयागराज ।  उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले शिल्पकार मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट *अन्नपूर्णा कैंटीन* के सपने को साकार करते हुए .महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने नगर निगम परिसर स्थित अन्नपूर्णा कैंटीन का नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में फीता काटकर उद्घाटन किया।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने कहा कि -‘निराश्रितों के लिए हमेशा से सबसे अहम रहा है रोटी, कपड़ा और मकान। ऐसे में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री. नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं उत्तर प्रदेश के कर्मयोगी .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की  सरकारें निराश्रित तबके तक भोजन और रहने की व्यवस्था की उपलब्धता के लिए तमाम योजनाएं कार्यान्वित हैं। इस संकल्प को पूर्णता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी एक ऐसी भी योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसके अब निराश्रित लोगों को भूखे पेट नहीं सोना होगा।
यह अन्नपूर्णा रसोई 24 घंटे खुली रहेगी तथा इसमें मिलने वाला भोजन स्वच्छ, स्वादिष्ट व गुणवत्तायुक्त हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा साथ ही उचित रेट पर आम आदमी की पहुंच में हो।

Related posts

Leave a Comment