प्रयागराज ।
अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, रत्न प्रिया द्वारा 18 जुलाई 2023 को जन सुनवाई करते हुए नगर निगम में आये हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया। जिसमें कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई। अपर नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकरियों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, और यह भी निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय।
‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान, महाप्रबन्धक जलकल कुमार गौरव, जन सम्पर्क अधिकारी/मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 द्धिवेदी, मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव संजय ममगई, मदन गोपाल, अमरजीत यादव, दिलीप श्रीवास्तव, आर0पी0 श्रीवास्तव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अभिषेक सिंह, पशुधन अधिकारी डा0 विजय अमृत राज, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, अधिषाशी अभियन्ता विद्युत राधे कृष्ण लाल, लेखाधिकारी अक्षय कुमार, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।