अनमोल ने भवम एकादश को जिताया

प्रयागराज। अनमोल शर्मा के हरफनमौला खेल (49 रन एवं चार विकेट) से भवम एकादश ने भानु प्रताप क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराकर सेठ आनंदराम जयपुरिया कप अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाये।
एसएआर जयपुरिया स्कूल नैनी मैदान पर सोमवार को खेले गये मैच में भवम एकादश ने 25 ओवर में 147 रन बनाये। अनमोल शर्मा ने 49, इशान सिंह 34 व वीर प्रताप ने 22 रन का योगदान दिया। भानु प्रताप क्लब के शिव गौतम ने दो तथा प्रियांश व हमीश यादव एक-एक विकेट लिया। जवाब में भानु प्रताप क्लब की टीम 21.4 ओवर में 107 रन ही बना सकी। प्रियांश ने उपयोगी 22 रन बनाये। भवम एकादश के अनमोल शर्मा ने चार एवं सानिध्य श्रीवास्तव व अभिजीत सिंह तीन-तीन विकेट लिया।

Related posts

Leave a Comment