उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लेकर उन लोगों से पूछताछ में जुटी है। उधर, उमेश पाल को दिन दहाड़े गोली-बम से उड़ाने के बाद शूटरों ने चकिया में माफिया अतीक अहमद के जिस करीबी के घर में रात बिताई थी, उसे बुधवार को पीडीए ने ध्वस्त करा दिया। आठ घंटे तक लगातार बुलडोजर चलाकर इस दो मंजिला भवन को मलबे में तब्दील कर दिया।
इस भवन का नक्शा पास नहीं था। इस दौरान एक एयर राइफल, तलवार और अतीक के परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भी बरामद हुईं। उधर, पुलिस ने बुधवार को अशरफ की पत्नी जैनब रूबी को हिरासत में ले लिया। उससे शाइस्ता और असद के बारे में पूछताछ की जा रही है। जैनब चकिया में नहीं बल्कि अपने मायके पूरामुफ्ती के हटवा गांव में रहती थी।
जैनब के अलावा उसके घर के कई अन्य लोगों को भी उठाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शाइस्ता का मोबाइल भी बंद है। आज पुलिस ने चकिया में खालिद जफर के उस घर को गिरा दिया जहां शाइस्ता बेटों के साथ रहती थीं।
इसके साथ ही पुलिस शाइस्ता की देवरानी यानी अशरफ की पत्नी जैनब रूबी को हिरासत में ले लिया। उससे साफ पूछा गया कि जेठानी शाइस्ता कहां है। जैनब ने बताया कि उसे नहीं पता। शाइस्ता का मोबाइल बंद है।