अतीक के बेटों पर रंगदारी और प्रताड़ित करने का आरोप, मुस्लिम का बयान दर्ज

अतीक अहमद के बेटों और करीबियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने वाले मोहम्मद मुस्लिम का बयान खुल्दाबाद थाने के विवेचक ने दर्ज कर लिया है। उसने अपने बयान में अतीक के बेटों द्वारा पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और धमकाने तथा प्रताड़ित करने की बात कही है। यह भी बताया कि किस तरह से असद ने उससे सवा करोड़ रुपये जबरन लिए थे।असाद कालिया द्वारा धमकाने की भी बात बयान में मोहम्मद मुस्लिम ने दोहराई है। एफआइआर के बाद वादी के बयान में भी नाम सामने आने के बाद खुल्दाबाद थाने में इस मुकदमे की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा नामजद आरोपित अतीक के पुत्रों अली और उमर के साथ ही असाद कालिया की भी जेल से अदालत में तलबी कराने की प्रक्रिया करेंगे।

कोर्ट से वारंट जारी कराकर अली समेत बाकी अभियुक्तों को जेल से लाकर पेश किया जाएगा। इन सभी का जेल में भी बयान दर्ज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अली को पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

बता दें कि मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद ने देश भर में हजारों करोड़ की दौलत से संपत्ति खरीदी। संपत्ति पर नाम दूसरे का रहा यानी बेनामी। माफिया का खात्मा होने के बाद छापेमारी और जांच में ईडी ने अतीक की सौ करोड़ रुपये ज्यादा कीमत की बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया है। राजस्व विभाग की मदद से इन संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment