प्रयागराज।अटूट बंधन क्लब के तत्वाधान में आज होटल ट्यूलिप में महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर संस्था की संस्थापक श्रीमती शिवाली पीटर के द्वारा किया गया था। आयोजन का कार्य भार नेहा अग्रवाल ने सम्भाली और इस कार्यक्रम में सरोज रंजन, अंशुलिका अग्रवाल, श्वेता रंजन ने सहयोगी भूमिका निभाई।
इस होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम गुप्ता थी जो कि मोदीकेयर कंपनी में जीबीडी हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई अनेक क्षेत्र की महिलायें जिसमें से पूजा, नीतू , शिखा , सीमा भौमिक , अंशिका रंजन , सारिका , नीलम , चांदनी , प्रीति ,श्रेया , दुर्गेश नंदिनी , मृदुला , संगीता , अर्चना, पूर्णिमा केशरी आदि उपस्थित रहीं।
इस क्लब का मात्र उद्देश्य विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को आपस में संपर्क में रखना है, जिससे किसी भी दैनिक कार्य को आसानी से पूर्ण कराया जा सके।