बैडमिंटन टीम इवेंट में पूर्व तटीय रेल विजेता और उपविजेता दक्षिण मध्य रेल रही
प्रयागराज। अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल बैडमिंटन, लान टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा सहित उतर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगमन पर सर्वप्रथम महानिरीक्षक रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महाप्रबंधक का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को सहभाग करने पर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए आयोजक मंडल को भी बधाई दी। महानिरीक्षक रेल सुरक्षा बल द्वारा कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज मंडल मनोज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज हुए मुकाबलों में, बैडमिंटन टीम इवेंट में पूर्व तटीय रेल विजयी हुई और उपविजेता दक्षिण मध्य रेल रही। पुरषों की ओपन कटेगरी में निरीक्षक उत्तर रेलवे राजेश कुमार विजयी हुए तथा उप विजेता कॉन्स्टेबल पूर्व तटीय रेलवे एम के मीना रहे। महिलाओं की कटेगरी में दक्षिण रेलवे की वी प्रग्ना विजयी हुईं तथा उपविजेता पूर्णिमा रहीं।