अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है भाजपा : गणेश केसरवानी

प्रयागराज !  बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विकासशील हेला समाज समिति तथा महादलित परिसंघ के द्वारा मीरापुर स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में सेवा कार्य करते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा। कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन शोषित  निर्बल लोगों के लिए समर्पित रहा उन्होंने देश का  संविधान ही नहीं लिखा बल्कि सर्व समाज के लोगों का विश्वास भी जीता कष्ट सहकर की भी भारत और भारत के संस्कृति को नहीं छोड़ा और कहा कि देश के आजादी के बाद विपक्षी दलों ने उनके नाम का सहारा लेकर सत्ता तो प्राप्त कर ली लेकिन उनके सपनों को पूरा नहीं किया लेकिन आज मोदी और योगी सरकार उनके सपनों को साकार स्वरूप दे रही है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजेश केसरवानी राजेश सोनकर रणविजय सिंह
मोहनलाल, तपेश्वरी देवी ,रामचंद्र, सुरेश कुमार, पंकज ,  राजेश कुमार गुप्ता ,संजय मिश्रा  राजेंद्र कुशवाहा अजय हेला आयुष अग्रहरि आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment