अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपस्कर प्रदर्शनी का प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजन

रेल मंत्रालय भारत सरकार और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ;ब्प्प्द्ध के परस्पर सहयोग से इस बार प्रगति मैदान नई दिल्ली में ष्इंटरनेशनल रेलवे इक्विपमेंट एग्जिबिशन ;प्त्म्म्द्धष् 2021 का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें रेलवे और उससे संबंधित सभी उपक्रम शामिल है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे के उन्नयनएआधुनिकीकरणए विद्युतीकरण एवम् कंप्यूटरीकरण है ! यह प्रदर्शनी दो वर्ष में एक आयोजित की जाती है ।

इस प्रदर्शनी का लक्ष्य भारतीय रेलवे की प्रगति का प्रचार प्रसार तथा उसके उपयोग में आने वाले उपकरणो का विकास एवं निर्माण के सम्बन्ध में लोगों को आकर्षित करना है । प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाली वस्तुए लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉकए पुल और सुरंग उपकरणए सिविल निर्माणए कंप्रेसरए क्रेनए औद्योगिक इंजीनियरिंगए लोको शेडए कार्यशाला उपकरणए मशीन टूल्सए विनिर्माण प्रणालीए मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टमए पर्यटनए सामग्री हैंडलिंग उपकरणए विद्युत मशीनें है।

दिनांक 16.12.2021 को मुख्य अतिथि श्रीमती दर्शन जरदोशए माननीय रेल राज्य मंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री सुनीत शर्मा के साथ 14वें अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी ;आईआरईईद्ध.2021 का उद्घाटन किया।

हर बार की तरह ष्केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराजष् ने भी प्रदर्शनी में अपना मण्डप लगाया है ! केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के महाप्रबंधक श्री यशपाल सिंह द्वारा आज दिनांक 17ण्12ण्2021 को अतिरिक्त सदस्य ;रेल विद्युतीकरणद्धए रेलवे बोर्ड के साथ कोर द्वारा लगाए गए मण्डप का अवलोकन किया गया । इस प्रदर्शनी में ष्केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनष् मण्डप द्वारा अभी तक किये गये रेल विद्युतीकरण को आंकड़ों के माध्यम से विकास तथा भविष्य की योजनाओं को दर्शाया गया है । साथ ही रेल विद्युतीकरण में काम आने वाले उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जा रहा हैए जिससे की रेलवे को उपकरणों की आपूर्ति करने वाले संस्थानों को इन उपकरणों की जानकारी हो सके और नये वैन्डर भी प्रोत्साहित होकर ऐसे उपकरण रेल विद्युतीकरण के लिए बनाएए जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।

Related posts

Leave a Comment