अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, मंडलों एवं वर्कशापों  में विभिन्न पदों पर कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान देने वाली कुल 28 चतुर्थ श्रेणी रेलवे महिला कर्मचारियों का चयन किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार द्वारा इन सभी 28 उत्कृष्ट रेलवे महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु प्रमाण-पत्र एवं व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सचिव श्रीमती वन्दना मिश्रा, श्रीमती गीतांजलि वर्मा, श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती दीप्ति माथुर, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती अर्चना कुमार, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुषमा सिन्हा, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती श्रीवल्ली शर्मा, श्रीमती डा. रूपा कपिल, श्रीमती मंजुलिका मिश्रा एवं संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment