हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में प्रयागराज नन्ही कली ने लहराया परचम

प्रयागराज 28 जनवरी,2020।मैं भी छू सकती हूँ आकाश मौके की है यह उदगार हैदराबाद में तूफान गेम्स में बेस्ट ऑफ ऑलराउंडर का अवार्ड प्राप्त शिवानी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाथी कहां प्रयागराज में अभिनंदन स्वागत समारोह कार्यक्रम में कही।
आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथिगहां प्रयागराज में नांदी फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे प्रोजेक्ट नन्हीं कली के अंतर्गत हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में सात स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर प्रयागराज का नाम रोशन करने वाली नन्हीं कलियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। ज्ञातव्य हो उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पहल पर नान्दी फाउंडेशन ने प्रयागराज से पांच हजार लड़कियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाकर जीवन को कायाकल्प करने की बीड़ा उठाया है उसी क्रम हैदराबाद में आयोजित तूफान गेम्स में पांच राज्यों से 120 नन्ही कलियों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें प्रयागराज की नन्हीं कली का शिवानी सरोज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शिवानी को बेस्ट आफ ऑल राउंडर का अवार्ड प्राप्त हुआ। शिवानी ने अकेले चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रयागराज का नाम रोशन किया। अन्य पदक पाने वालों में प्रमुख रूप से करिश्मा,अंजलि, श्यामा कुमारी हथिगहां, राजरानी, सीता सोनी,संजना मंदर, दीपाली पीपल गांव, अंजलि दुखियापुर रही।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्या कमल कुमारी, शशि चोपड़ा, नन्ही कली समन्वयक पूर्णिमा सिंह,जूही, सविता, स्नेहा गुप्ता, तमन्ना कुशवाहा,रेनू पाल, पूनम वैश्य,पूनम सिंह आदि ने माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया।
दिनेश तिवारी
मीडिया प्रभारी

Related posts

Leave a Comment