प्रयागराज। हिमांशु द्विवेदी के हरफनमौला खेल (53 रन एवं दो विकेट) और मनु राजा की उम्दा गेंदबाजी (6-0-38-4) की बदौलत शाह मरीन क्लब ने मो. नसीम महेवा कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में राही स्पोर्ट्स को 58 रन से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई।
दौलत हुसैन मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में शाह मरीन क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 222 रन (हिमांशु द्विवेदी 53, मो. तैमूर 33, अब्दुर रहमान 26, शशांक 25, श्रेयस सिंह व सौरभ त्रिपाठी तीन-तीन विकेट) बनाये।
जवाब में राही स्पोर्ट्स की टीम 29.5 ओवर में 164 रन (राहुल राज पाल 71, रोहित राज पाल 30, मनु राजा चार, शुभ शर्मा तीन, हिमांशु द्विवेदी दो विकेट) पर सिमट गई। हिमांशु द्विवेदी को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।