शाह रुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन सुहाना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।सुहाना ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन वह फैन फॉलोइंग के मामले में बड़ी स्टार्स को टक्कर देती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं। सुहाना सोशल मीडिया में अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब सोशल मीडिया में सुहाना के नाम पर एक अन्य एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल हो रही है। इस बिकिनी फोटो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा, मगर सुहाना के नाम से बने एक फैन एकाउंट ने इसे शेयर किया है, जिसके बाद इस पर जमकर कमेंट आये।
यह तस्वीर असल में साउथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव की है। शानवी ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की है। एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म लवली से सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में काम किया।
सुहाना खान की बात करें तो वह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में सुहाना के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर सहित कई अन्य कलाकार भी लीड रोल में हैं।
फिल्म में सुहाना (वेरोनिका लोज) जबकि खुशी कपूर (बेट्टी कपूर) की भूमिका में नजर आने वाली हैं। सुहाना के अलावा फिल्म में अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘द आर्चीज’ को जोया अख्तर, रीमा कागती और शरद देवराजन द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाया जा रहा है।