साहित्यकार दिव्या माथुर साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित*

नई दिल्ली 28 अप्रैल 2022 । साहित्य अकादमी के प्रतिष्ठित कार्यक्रम प्रवासी मंच में यूके से पधारी  सुविख्यात लेखिका दिव्या माथुर ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। साहित्य अकादमी ने अपने प्रवासी मंच कार्यक्रम के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में सुप्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार दिव्या माथुर को सम्मानित किया और उनकी रचनाओं से उपस्थित दर्शक-वृंद का परिचय करवाया। कार्यक्रम के आरंभ में ही साहित्य अकादमी के सचिव श्री के.श्रीनिवास राव ने दिव्या माथुर का स्वागत किया और उन्हें ही साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भेंट की ।
इस अवसर पर दिव्या माथुर ने अपनी कुछ सुप्रसिद्ध कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को आह्लादित किया, और प्रसिद्ध लेखिका अलका सिन्हा ने उनकी कहानी “2050” प्रस्तुत की।  श्रोताओं में उनकी कविताओं और कहानी के विषयों, और भाषा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशेष रूप से स्त्री के चिंतन, और भविष्योन्मुखी दृष्टि को दर्शकों ने सराहा।इस अवसर पर अनेक लोगों ने दिव्या माथुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे कितने आत्मीय व्यक्तित्व की धनी हैं । उनका साहित्य कथ्य और भाषा दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। वक्ताओं ने दिव्या माथुर के साथ अपने निजी अनुभवो को साझा करके इस कार्यक्रम को बहुत विशिष्ट बना दिया। साहित्य अकादमी का सभागार श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था, जिसमें अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार और प्राध्यापक शामिल थे। अनिल जोशी, नारायण कुमार, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, प्रो राजेश कुमार, रमा पांडे, रेखा सेठी, साधना अग्रवाल, नरेश शांडिल्य, ओम निश्चल, बीएल गौड,, जितेंद्र सोनी, बलराम, आदी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment