सन्त अन्थोनी कॉनवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज का शताब्दी समारोह सम्पन्न

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र०के कर कमलों से पुरष्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले
प्रयागराज । यू०पी० बोर्ड का लक्ष्य  प्रतिष्ठ विद्यालय सन्त अन्थोनी कॉनवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज की स्थापना 1923 ई० में शिक्षा की ज्योति जलाने हेतु की गई अपनी 100 वर्षों की गरिमामयी यात्रा के बीच विद्यालय की छात्राओं ने प्रदेश की योग्यता सूची में अपना स्थान बनाया इस विद्यालय से पढ़कर निकली बेटियां देश-विदेश में विद्यालय एवं देश का नाम रोशन कर रही है। शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि  दिव्यकान्त शुक्ल जी रहे। बतादें कि यू०पी० बोर्ड की स्थापना 1922 में हुई थी। इस प्रकार बोर्ड के सचिव शताब्दी सचिव के रूप में नित नई दिशा के साथ शीर्ष की ओर बढ़ते जा रहे है जैसे यह विद्यालय सतत् संस्कारवान शिक्षा देकर देश को योग्य नागरिक देने में अब्दील रहा। उसी प्रकार बोर्ड सचिव ने नये कीर्तिमान गढ़ें है। छात्र-छात्रहित में सचिव  के दूरदर्शी निर्णय मील के पत्थर सिद्ध हुए है। मुख्य अतिथि  दिव्यकान्त शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि  पी०एन० सिंह मदर सुपीरियर एवं प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी बसिल्ला लियोन के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मदर सुपीरियर ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का एवं प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी बसिल्ला लियोन द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। सन्त अन्थोनी कॉनवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज की बेटियों द्वरा प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह को सम्बोधित करते हुए सचिव बोर्ड  दिव्यकान्त शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के छात्र / छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु निरन्तर प्रयत्नशील हूँ। नई शिक्षा नीति में निहित व्यवस्था के क्रम में U.P. बोर्ड के पाठ्यक्रम में NCERT पाठ्यक्रम को लागू कराते हुए छात्र/छात्राओं के लिए युग सापेक्ष वैज्ञानिक बोध का मार्ग प्रशस्त किया गया। सचिव बोर्ड ने कहा कि इस विद्यालय में अपने पाल्य का प्रवेश कराने के लिए अभिभावक आतुर रहते है यहाँ तक कि समय-समय पर मुझे भी इस विद्यालय में प्रवेश के लिए अनुसंशा करनी पड़ी। मुझे गर्व है ऐसे अनुशासित शिक्षणप्रिय विद्यालय पर मुझे गर्व है यहाँ की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी बसिल्ला लियोन पर जिनका निर्देशन इस विद्यालय को नित नई ऊँचाई की ओर ले जा रहा है। सचिव महोदय ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि अभिभावक घर पर अपने पाल्य को अपना समय अवश्य दें। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज देश विदेश की परीक्षा संस्थाएँ U.P. बोर्ड आकर व्यवस्था सीख रही है। सचिव बोर्ड ने कहा कि हम अपने पाठ्यक्रम को इस प्रकार व्यवस्थित कर रहे है कि दुनिया की स्पर्धा में हमारा U.P. बोर्ड का विद्यार्थी अगली पंक्ति में दिखायी पड़े। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक  पी० एन० सिंह जी ने सन्त अन्थोनी कानवेन्ट की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के श्रेष्ठतम् विद्यालयों में यह विद्यालय स्वयं चमक रहा है। सन्त अन्थोनी कानवेन्ट गर्ल्स इण्टर कालेज परिवार को मेरी शुभकामनाएं। इस अवसर पर वर्षभर के विभिन्न कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एवं विभिन्न गरिमामयी पदों पर चयनित होने वाली पुरा छात्राओं को अतिथि द्वय द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली बेटियों में प्रमुखरुप से बुशरा नाज (पी०सी०एस०जे०) अर्पिता सिंह (पी०सी०एस० जे०) रमन तनवी (पी०सी०एस०जे०) तथा विद्यालय की वर्ष 2023 में जनपद की योग्यता सूची में स्थान पाने वाली नेहा प्रजापति सहित सिमरन मुप्ता, मानसी शुक्ला रही। जिला विद्यालय निरीक्षक  पी० एन० सिंह  ने अपने उद्बोधन में दोहराया कि इस विद्यालय को जब भी मेरी आवश्यकता होगी में सदैव तत्परता के साथ विद्यालय का सहयोग करता रहूँगा। अन्त में प्रधानाचार्या द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ० रीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Comment