हनुमंत कथा को पूज्य बृजेश महाराज के मुखारविंदु से लोग सुनकर आनंदित हुए
प्रयागराज।
सनातन मानव सेवा संस्थान भावापुर करेली प्रयागराज के नव दिन सुनिए हनुमंत कथा जो 29 दिसंबर 2023 तक प्रतिदिन अपरान्ह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगी के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास पंडित बृजेश महाराज मंगरौर, सागर, मध्य प्रदेश से पधारे बहुत सुंदर,सरस एवं संगीतमय कथा सुनाते हुए अपने भजन वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम जपियो रे प्रभु मन बसियो रे ..से लोग झूमे नाचे कथा में ऐसा सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और जीवन धन्य हो रहा कथा में महाराज ने कहा भगवान श्री राम जी जब साकेत धाम जाने लगे तो सभी प्राणी साथ गए जब हनुमान जी से कहा तो हनुमान जी पूछे साकेत में आपकी कथा मिलेगी प्रभु बोले वहां हम मिलेंगे कथा नहीं तो हनुमान जी बोले तब हम नहीं जाएंगे हम यही रहेंगे राम जी बोले कब तक तो हनुमान जी बोले जब तक धरती पर आपकी कथा कीर्तन है तब तक रामचरित सुनने को रसिया राम लखन सीता मन बसिया कल कथा में हनुमंत जन्मोत्सव की कथा कही जाएगी कथा में अपार जनसमूह सत्संग का लाभ ले रहे हैं कहते हुए आरती शुरू हुई यजमान राजकुमार त्रिपाठी उनकी पत्नी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने पूजा आरती किया कथा में बीच-बीच में श्री राम संकीर्तन तालियों की धुन से सभी लोग भजन गाए जो बहुत ही मनोहरी और हृदय को प्रफुल्लित करने वाला है हनुमंत कथा सुनकर मनुष्य की सारी समस्याओं और कठिनाइयों का निराकरण होता है इसलिए इस कथा को जरुर सुने और इसका लाभ उठाएं अन्त में आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कथा विश्राम हुई कथा व्यवस्था में सामिल प्रमुख रूप से राजकुमार त्रिपाठी ,राजेश कुशवाहा ,डॉ अजय मिश्रा, विनय मिश्रा, सरजीत सिंह, संतोष मिश्रा ,राजेंद्र कुमार तिवारी, राधे मोहन शर्मा, बी एन शुक्ला, अर्जुन सिंह, प्यारेलाल ,कुलभूषण पांडे,संतोष मिश्रा आदि कई लोग शामिल हैं मीडिया प्रबंधन का दायित्व श्याम सुंदर सिंह पटेल निभा रहें हैं कथा बड़े धूमधाम से हो रही है तथा 30 दिसंबर शनिवार को भंडारा का आयोजन है