शुआट्स में विदाई समारोह ‘सायोनारा’ का आयोजन

प्रयागराज।  सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ फारेस्ट्री में एमएससी फारेस्ट्री, बीएससी फारेस्ट्री फाईनल वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु विदाई समारोह ‘सायोनारा’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. डा. एस.बी. लाल थे जबकि डा. योजना लाल कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं।
प्रो0 डा. एस.बी. लाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वानिकी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनायें हैं। शुआट्स छात्र, वानिकी रेंजर, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रक वैज्ञानिक, उत्कृष्ट संस्थानों में बतौर प्राध्यापक एवं विशेषज्ञ के रूप में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक छोटे से विभाग से शुरू शुआट्स का फारेस्ट्री विभाग परमेश्वर के आशीष से वर्तमान में बहुसंकाय काॅलेज के रूप में देश व प्रदेश की सेवा में योगदान दे रहा है, देश-विदेश के विद्यार्थी यहां अध्ययनरत हैं। भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे बांसुरी विधि द्वारा बांस की खेती, जैट्रोफा को बायोडीजल के रूप में प्रयोग, बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाना आदि का सफल क्रियान्वयन भी स्कूल 
आॅफ फारेस्ट्री द्वारा किया जा रहा है।
डा. योजना लाल ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनुष्का ने सीनियर्स के लिए कविता गाई। अमन ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। निमिषा चैधरी ने सोलो डान्स किया जबकि प्रीतम, रूदासता ने ग्रुप डान्स किया। एंजेल विष्णुप्रिया ने केरल का परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किया। शिप्रा, आकाश, दर्शना, सौरभ, स्टेफी, लक्ष्मी ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रो0 ए.जे. एन्थोनी, डा. बी. मेहरा, पीआरओ डा. रमाकान्त दूबे, कौशल सक्सेना सहित स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment