नए-नए नवाचारों और खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उरुवा की शिप्रा को मिला सम्मान।◆
मेजा/प्रयागराज: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह जी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन बाजपेयी, जिलाधिकारी संजय खत्री व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें उरुवा ब्लॉक के चार शिक्षक शिप्रा (केवटाही), अखिलेश दुबे (ओनोर), अहमद (लोहारी) व अर्चना त्रिपाठी (उरुवा) तथा एक एआरपी राजेश मिश्रा को ” उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय केवटाही की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिप्रा को नए-नए नवाचारों और खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के द्वारा ” उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को बुके,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय खत्री ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों को और बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों से ऑनलाइन फार्म भराए गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी से शार्टिंग कराई गई थी और पैनल बनाकर निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन कराया गया था। जिसके बाद हर विकास खंड से पांच-पांच शिक्षकों का चयन किया गया। हर ब्लॉक से एक एआरपी को भी सम्मानित किया गया। बीएसए ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग की छवि बेहतर करने में और शिक्षा के उन्नयन के लिए काम किया है,उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी, जिला समन्वयक डॉ.विनोद मिश्रा सहित जनपद के तीनों एसआरजी आदि लोग उपस्थित रहें।