केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री सहित अन्य प्रमुख लोग समारोह में हुए शामिल
प्रयागराज। चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल (एपीएस) की प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अमिता मिश्रा को पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनको सर्वहित राष्ट्रीय ग्रीन थिंकर 2021 के अवार्ड से लखनऊ में हुए भव्य समारोह में आज सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि राज्यमंत्री मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक, महाराष्ट्र सरकार के डॉ अफरोज अहमद सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मधु ने अपनी संस्था की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित और संरक्षित रखा जाए, पर अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने पर्यावरण, गाय और गौरैया को कैसे बचाया जा सकता है इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संरक्षण पर जोर दिया। उधर, एपीएस की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने सम्मानित किये जाने पर संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दिया है। श्रीमती अमिता मिश्रा को इसके पूर्व कई संस्थाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा को सम्मानित होने पर किन्नर अखाडा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज, किन्नर राज्य आयोग की सदस्य महामंडलेश्वर व किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि, किन्नर अखाडा की महंत व किन्नर बोर्ड प्रयागराज की सदस्य महंत वैष्णवीनंद गिरी, कुंभ मेलाधिकारी / डीएम गोरखपुर विजयकिरन आनंद, माघ मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, वरिष्ठ आईएएस डा आशुतोष द्विवेदी, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के वरिष्ठ सदस्य डा दिनेशमणि त्रिपाठी, एक्टर / फैशन डिजाइनर मनु पुरवार, नवयुग डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर और शिक्षाविद डा वंदना द्विवेदी, पूर्व अपर आयुक्त कृष्णचन्द्रा, पूर्व अपर आयुक्त जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, डा शैलेश कुमार पाण्डेय, डा ज्ञानप्रकाश सिंह, यशवंत सोनकर, विनोद सिंह, सुभाष मिश्रा, प्रवक्ता बृजेश खरे और प्रवक्ता उमेश खरे सहित अन्य प्रमुख लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।