मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला। दरअसल, शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित कर दिया है। इसी के साथ शमी पिछले 16 सालों में घरेलू मैदान पर पांच विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने शानदार स्पेल डालते हुए 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है। अपने इस स्पेल में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में अगर किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थे तो वो जहीर खान थे। उन्होंने मडगांव में 42 रन देकर पांच विकेट झटके थे। बता दें कि, शमी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद में मिशेल मार्श को स्पिल में शुबमन गिल के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दी। इसके बाद 22वें ओवर में उन्होंने स्टीव स्मिथ को जबरदस्त बोल्ड किया। स्मिथ उस समय 41 रनों पर खेल रहे थे। इसके अलावा शमी ने सीन एबॉट और मार्कस स्टॉइनिस को भी अपना शिकार बनाया। जबकि मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...