सुहानी ने लोगों का जाना मन का हाल, वाइब्रेटिंग ब्रदर अराफत और सहाफत के डांस को लोगों ने सराहा
इस तरह के कार्यक्रम से बढ़ता है व्यापारियों में हौसला: डा. शिखा दरबारी
दो दर्जन से अधिक नामनीन हस्तियों को मिला प्रयाग गौरव सम्मान
प्रयागराज। प्रीमियम बुल्स के तत्वावधान में व्यापारिक महोत्सव सीजन टू का आगाज शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान में हुआ। जहां मैजिशियन और माइंड रीडर सुहानी शाह ने जहां लोगों के मन को पढ़ा वहीं वाइब्रेटिंग ब्रदर अराफत और सहाफत के चतुरनार डांस को देख कर लोगों ने जहां दांतों तले उंगलियां दबा ली वहीं पूरा मैदान तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। हर किसी की जुबां से वनस मोर वनस मोर की आवाज आने लगी। इस मौके पर मंच से दो दर्जन से अधिक नामचीन हस्तियों को प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार प्रीमियम बुल्स ने शहर के एग्लो बंगाली इंटर कालेज में व्यापारिक महोत्सव सीजन टू का आयोजन किया। शाम होते ही यहां व्यापारियों के साथ ही लोगों की भीड़ उमड पड़ी। हर केाई सुहानी शाह को देखना और सुनना चाह रहा था। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उसके बाद व्यापार मंडल के सदस्य मंच पर आये और यहां आये लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद आयोजक आदिल वसी और व्यापारी नेता कादिर भाई ने यहां आये नामचीन हस्तियों को मंच पर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त डा. शिखा दरबारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यापारियों का हौसला बढ़ता है। व्यापारी ही इस देश की रीढ़ की हड्डी है। जो टैक्स अदा कर देश के विकास में योगदान किया करते है। उनका कहना था कि अब व्यापार को और सरल बनाया जा रहा है जिसका लाभ छोटे और बड़े व्यापारी ले रहे है। समारोह में आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारी नेता कादिर भाई ने कहा कि पहले कार्यक्रम में जो सफलता मिली थी उससे कहीं अधिक सीजन टू में मिली है। उनका कहना था कि इसके लिए यहां के अधिकारियों का जो सहयोग मिला उससे यह सफल कार्यक्रम हो सका। आयोजक आदिल वसी ने ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर सुशील खरबंदा , सतीश चंद्र केसरवानी ,शिवशंकर सिंह, अखिलेश सिंह ,नरेंद्र खेड़ा, धनंजय सिंह ,दिनेश सिंह, लालू मित्तल, आशीष अरोड़ा,
डा० एसपी सिंह, अमरेंद्र सिंह, डॉ० आलोक मिश्रा ,डॉ० मोहित जैन, शरद मालवीय, सुमित पाल, हिमांशु निक्की गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।