विश्व एड्स दिवस के मौके पर बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में जागरुकता रैली निकाली गई

प्रयागराज। जिला एडस रोकथाम एवं  नियंत्रण इकाई प्रयागराज की ओर से  विश्व एड्स दिवस के मौके पर बुधवार को  संगम नगरी प्रयागराज में जागरुकता रैली निकाली गई। सुभाष चौराहे से निकाली गई एड्स जागरुकता रैली को डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी एवं जिला स्तरीय किन्नर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवीनंद गिरि  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरुकता रैली में स्वास्थ्य कर्मियों और स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक किया। रैली के जरिए एड्स के मरीजों  से भेदभाव खत्म करने, एड्स को समाप्त करने और दूसरी बीमारियों को खत्म करने का लोगों को संदेश दिया गया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र जीजीआईसी कटरा की छात्राएं स्कूल का बैण्ड बजाते हुए चल रही थी। डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि एड्स की वजह से लोगों को समाज और परिवार से उपेक्षा मिलती है और उनका जीवन नारकीय हो जाता है लेकिन एड्स के प्रति लोगों को जागरूक कर इससे न केवल लड़ा जा सकता है, बल्कि इस बीमारी को दूसरों में फैलने से भी रोका जा सकता है। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन खुद भी लोगों को जागरूक होना होगा।क्षकिन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है क्योंकि यह भयावह बीमारी है। सभी लोग खुद को सुरक्षित रखे और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाडा भी लोगों को जागरूक कर रहा है इसके लिए गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चला रहा है। राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय नारायण पाण्डेय ने कहा कि समाज के लोगों को इस भयावह बीमारी को लेकर और जागरूक होना होगा तभी इससे लोग बच सकेंगे। डा रोहित पाण्डेय ने जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। जागरूकता रैली में  राष्ट्रीय सनातन सेना के मुख्य संरक्षक अभय कुमार पाण्डेय, सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी, जीजीआईसी कटरा की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना गौतम, राहुल सहित बडी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के लोग, जीजीआईसी की छात्राएं और बडी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए।

Related posts

Leave a Comment