वरिष्ठ प्रवक्ता उमेश खरे बने जिला उपाध्यक्ष

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी के चुनाव में केपी इन्टर कालेज के प्रवक्ता  उमेश खरे के निर्विरोध जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कालेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सोमवार को विधालय में सम्मानित किया है। कालेज के सभागार में कालेज इकाई के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव की अगुआई में वरिष्ठ प्रवक्ता उमेश खरे का सम्मान समारोह आयोजितन किया गया।  कालेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने शामिल होकर माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष उमेश खरे को  सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कालेज के प्रधानांचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने की।संचालन डॉ,संजय कुमार श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, फातिमा बानो, समरजीत, डॉ हरिश्चन्द्र, राजेश शुक्ला, प्रभात यादव सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उधर, किन्नर अखाडा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने जिला उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रवक्ता उमेश खरे को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि प्रवक्ता उमेश खरे ईमानदार, कुशल नेतृत्व कर्ता, लोगों को साथ लेकर चलने वाले और व्यवहारिक है। इनके संगठन से जुडने पर मजबूती मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment