लालापुर, प्रयागराज।लालापुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लालापुर, अमिलिया तरहार, प्रतापपुर, चिल्ला आदि जगहों पर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर वाहन चेकिंग किया। थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है,परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन थाना क्षेत्र के गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं।गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है।लालापुर थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी।अगर किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस मदद के लिए पहुंच सके।लालापुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है, अपराधियों के खिलाफ लगातार मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।अवैध शराब माफियाओं के धर पकड़ के लिए लालापुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...