विमलेश मिश्र
प्रयागराज! प्रयागराज के जाने-माने मशहूर कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के 4 खूबसूरत चित्र (पेंटिंग्स) ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश के अवध आर्ट फेस्टिवल में चयनित हुए ।हाल ही में कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को कला-दर्शन के क्षेत्र में भव्य कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा कलाक्षेत्र में निरंतर सहयोग के लिए प्रयाग रत्न सम्मान, टैगोर सम्मान,प्रयागराज गौरव सम्मान, प्रयाग के जीवन कवि सम्मान, राजा रवि वर्मा सम्मानतथा उत्तर प्रदेश सरकार के 40 किताबों के चित्रण के लिए राजभवन में सम्मानित किया गया। जिसकी प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 फरवरी को होगा। यह कला प्रदर्शनी महोत्सव(अवध आर्ट फेस्टिवल) दर्शकों के लिए एक सप्ताह तक आयोजित है । यह प्रदर्शनी कला और दर्शन- चिंतन को प्रदर्शित करने वाली होगी। प्रदर्शनी 3 मार्च को भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त होगी। कार्यक्रम में प्रयागराज की एक और कलाकार डॉ जाहिदा खान स्टार कलाकार के रूप में सम्मिलित होगी।