रोजा इफ्तार भाई चारे का संदेश देता है-अशफाक
प्रयागराज। सराय इनायत के मदरसा फैजुल उलूम कादिरिया में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर रोजा इफ्तार किया गया।इस मौके पर डा.जगत नारायण सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज के लिए यह सब से पाक-महीना है और हम सभी को रोजेदारों के साथ राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी संकल्प लेना होगा तभी सही मायने में रोजेदार होने तथा रोजा इफ्तार में शामिल होने का शबाब मिल पाएगा।रश्मिता दुबे ने कहा कि रोजा रखना बहुत ही कठिन तपस्या है।जिस शिद्दत के साथ इस तपस्या को कर रहे हैं निश्चित रूप से मालिक हम सबको सुख समृद्धि देगा।और देश में अमन चैन कायम होगा। कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद ने कहा कि रोजा इफ्तार हम सबको एक दूसरे से जोड़ने के साथ-साथ भाईचारे का संदेश देता है जिससे आपस में इकलाख-मोहब्बत कायम रहे।
हाफिज मोहम्मद आजाद द्वारा नमाज अदा करा-कर प्रदेश व देश में अमन चैन की दुआएं की गई। इस अवसर पर अधिवक्ता अरशद सिद्दीकी,नूर मोहम्मद,मोहम्मद नफीस, मुन्ना भाई, विनोद विश्वकर्मा,मोहम्मद अल्लन,मोहम्मद शमीम प्रधान, मोहम्मद सददाम,गुड्डू मास्टर,सम्मन भाई,मुस्ताक हिप्पी,तहजीब उल हसन,मोहम्मद नियाज,मोहम्मद सोनू,मोहम्मद फारुख,सुरेंद्र यादव,समीर गौतम,बुलाकी भाई,अली हसन,समसुल कमर,अब्दुल रऊफ खान,वसीम अहमद,मजहर अली, मोहम्मद आरिफ,शेबू जमीदार, महेंद्र दुबे,सरफराज अहमद,मोहम्मद एखलाक,अख्तर अली, मोहम्मद तौसीफ अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।