राजकुमारी अद्रीजा मंजरी प्रबंध समिति सचिव ने शुक्रवार को गोपाल विद्यालय का किया निरीक्षण

कोरांव, प्रयागराज।  भारत के सातवे  पूर्व  प्रधानमंत्री  स्व0 विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा स्थापित गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज का विद्यालय के प्रबंधक राजा अजेय सिंह और विद्यालय की प्रबन्ध समिति की सचिव राजकुमारी अद्रिजा मंजरी सिंह ने हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं के पठन पाठन की जानकारी ली  और बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रों को प्रदान करने के  लिए अध्यापक अध्यापिकाओं को सुझाव देते हुए देखे गए।
विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव राजकुमारी अद्रिजा मंजरी सिंह ने बताया कि हमारे बाबा साहब ने विद्यालय की स्थापना क्षेत्र को बेहतर शिक्षा के देने के लिए कि थी। आप सभी अध्यापक अध्यापिका इसका ध्यान रखेंगे इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजकुमारी  ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात करते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को नकद राशि देकर सम्मानित भी किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई ने बताया कि राजा साहब ने इस क्षेत्र में इस शिक्षण संस्थान को स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग अलख जगाने का पुनीत कार्य किया था। हम सभी उनके पद चिन्हों पर चल कर इस संस्थान का नाम ऊंचा करने का कार्य कर रहे है जिसका परिणाम छात्रों ने प्रदेश स्तर की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉक्टर साबिर अली और उप प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार ने प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश श्रीवास्तव,  सुनील शुक्ल राकेश सिंह, अजीत चौहान, अखिलेश शुक्ल गोविन्द मिश्रा, ऋषिकेश कुमार , अखिलेश पांडेय सहित  समस्त अध्यापक अध्यापिका मौके पर मौजूद देखें गए।

Related posts

Leave a Comment