यूपी पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा में याचिका कर्ता सहित 5 और सफल घोषित

प्रयागराज। यूपी परीक्षा का मामला, मुख्य परीक्षा की कॉपियों के अदला बदली का मामला, संशोधित परिणाम में 5 नए अभ्यर्थी सफल घोषित, श्रवण पाण्डेय भी सफल अभ्यर्थियों में शामिल, श्रवण पाण्डेय ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, श्रवण की याचिका के बाद हाईकोर्ट में दाखिल हुआ था जवाब, दाखिल जवाब में आयोग ने अदला-बदली की बात स्वीकारी थी, 50 अभ्यर्थियों के परीक्षा की कॉपियां अदला-बदली हुई थी, बाद में आयोग ने कापियों को देखने का अवसर दिया था, मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अवसर दिया था, आयोग ने पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा में घोषित किया, मुख्य परीक्षा में 5 नए अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, सफल घोषित 5 नए अभ्यर्थियों का अब इंटरव्यू कराया जाएगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट श्रवण पाण्डेय की याचिका पर सुनवाई कर रहा, श्रवण पाण्डेय ने बड़े पैमाने पर गड़बडी की आशंका जाहिर की है, अपनी रिट को जनहित याचिका में तब्दील करने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment