मुविवि में निकाली गई पर्यावरण जागरूकता रैली

कुलपति ने परिसर में लगाए  शमी,पारिजात बरगद एवं पाकड़ के वृक्ष
कुलपति ने परिसर में की पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में शनिवार को विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए गंगा परिसर में शमी, पारिजात, बरगद एवं पाकड़ का वृक्ष लगाया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने परिसर में पक्षियों के लिए दाना पानी की भी व्यवस्था का श्रीगणेश किया। उन्होंने पक्षियों को प्रतिदिन दाना पानी देने के लिए  तुरंत एक महिला कर्मचारी को यह जिम्मेदारी प्रदान की।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। परिसर को हरा-भरा रखने में यहां के कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों का बहुत बड़ा योगदान है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं जागरूकता हेतु इस वर्ष के वैश्विक विषय प्रकृति के साथ सद्भाव एवं सतत विकास के अंतर्गत यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे, समन्वयक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, संयोजक डॉ श्रुति एवं डॉ दिनेश कुमार गुप्ता,  आयोजन सचिव डॉ धर्मवीर सिंह, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर जीएस शुक्ल, प्रोफेसर पी के पांडे, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह आदि शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment