प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा योग अमृत महोत्सव के अवसर पर दिव्य योग- भव्य योग पर 15 जून 2022 से 21 जून 2022 तक सप्त दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे की सूचनानुसार उक्त योग कार्यशाला का उद्घाटन 15 जून को प्रातः 7:00 बजे यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। आयोजन सचिव श्री अमित कुमार सिंह द्वारा प्रतिदिन 8:30 बजे तक योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सप्त दिवसीय योग कार्यशाला में प्रतिदिन विभिन्न विद्वानों के ऑफलाइन/ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।