मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, मौसी घायल

प्रयागराज ! करनाईपुर, स्थानीय थाना के सिकंदरा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कनेहटी तिराहे के समीप पुलिया के सामने ई रिक्शा चालक ने लापरवाही से चलाते हुए दो पहिया वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोपहिया चालक एवं पीछे बैठी महिला बुरी तरीके से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को देर शाम 8:30 बजे के आसपास दिनेश सरोज उम्र 22 वर्ष जो कि अपनी मौसी उर्मिला देवी को दो पहिया वाहन पर बैठा कर हेमापुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर अपने घर बीरभानपुर से लेकर जा रहा था। कि सोरांव फूलपुर रोड पर कनेहटी तिराहे के समीप फूलपुर की तरफ से आ रहे ई रिक्शा चालक ने दिनेश कुमार की मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों मौसी भतीजे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस पर दी। जिस पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी मैलहा लेकर आई। जहां उपस्थित डॉक्टर ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल स्वरूपरानी रेफर कर दिया। जिसमें दिनेश कुमार की मृत्यु रास्ते में ही हो गई और उसकी मौसी उर्मिला देवी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया। स्वरूपरानी में उर्मिला देवी का इलाज चल रहा है। मृतक दिनेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त घटना की लिखित तहरीर दिनेश कुमार के परिजनों ने थाना बहरिया में दी। जिस तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने विधिक कार्यवाही करते हुए ई रिक्शा चालक के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Related posts

Leave a Comment