माघ मेला के लिए राजस्थान से आ रहे संत

प्रयागराज। श्री श्री 1008 श्री महंत नर्सिंग दास जी महाराज एवं सोजत वासियों के जन सहयोग से  माघ मेला प्रयागराज में साधु – संतों एवं सभी भक्तों के लिये भोजन सामग्री से भरा ट्रक आज रवाना हो गया है। यह ट्क 22 जनवरी को माघ मेला क्षेत्र पहुंच जाएगा। स्वामी गोपाल महराज ने बताया कि  श्री इच्छापुर्ण बालाजी मंदिर नेशनल हाईवे सोजत सिटी ज़िला पाली राजस्थान से श्री श्री 1008 श्री महंत नरसिंह दास जी महाराज एवं  गोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद से गाड़ी रवाना हुई है। स्वामी गोपाल महराज ने बताया कि मेला क्षेत्र में जमीन आवंटित होते ही विशाल अन्नक्षेत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी रामसंतोष दास महाराज का आगमन मेला क्षेत्र में 10 जनवरी को होगा

Related posts

Leave a Comment