महाप्रबंधक ने किया उमरे के प्रयागराज छिवकी-करछना खंड का निरीक्षण

प्रयागराज । महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  सतीश कुमार ने उत्तरमध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी-करछना खंड का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने प्रयागराज-दीनदयाल उपाध्याय खंड पर निर्माणाधीन तीसरी लाइन कार्य की प्रगति का जायजा लिया|

इसी क्रम में उन्होंने उनके साथ उपस्थित मंडल व निर्माण विभाग के अधिकारियो से अनेक तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की|   सतीश कुमार ने इस परियोजना से जुड़े  भूमि अधिग्रहण व अन्य लंबित विषयों की समीक्षा की तथा कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक  ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 34ए, माइनर ब्रिज संख्या-20, 22 एवं 23 का भी निरीक्षण किया गया| इस दौरान उन्होंने करछना स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म एवं अन्य सिविल कार्यों को भी देखा|

Related posts

Leave a Comment