महापौर की देखरेख में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नालियों की समुचित सफ़ाई का कार्य कराया गया

प्रयागराज  ।  महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने एवं महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत पीपलगांव  क्षेत्र के आसपास क्षेत्रों में व्यापक रूप से एन्टी लार्वा दवायों का छिड़काव कराया तथा पीपलगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में चोक हो चुके सीवर लाइन को मिनी रोबोट एवं जे.सी.बी.लगवाकर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया । सम्पूर्ण क्षेत्र में  महापौर  ने अपनी देख-रेख में कीटनाशक_दवाओं व एन्टी_लार्वा_दवाओं का छिड़काव कराते हुए,नालियों की समुचित सफ़ाई का कार्य करवाया।  महापौर  ने सभी क्षेत्रवासियों से घर में कूलर,गमले,पुराने बर्तनों आदि में पानी न जमा होने देने का आग्रह किया और सभी को शरीर को ढकने वाले पूरे कपड़े पहनने के लिए जागरूक किया । निरीक्षण के दौरान  महापौर  ने कहा कि पानी के फैलाव/वृद्धि को रोकने के लिए नियमित रूप सफाई/दवाई छिड़काव करते रहें। साथ ही नालीयों की साफ-सफाई तथा घर के आस-पास पानी के टैंकों की नियमित रूप से सफाई और दवाई का छिड़काव करना सुनिश्चित करें और ध्यान रहेे कि कहीं पानी का जमावाड़ा न हो। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू मच्छर के लारवा की संख्या में कमी करने के लिए नियमित रूप से दवाई छिड़काव व समुचित सफ़ाई व्यवस्था बनाये रखें। नगर निगम प्रयागराज  समस्त नगरवासियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान महानगर कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, सदर जमुनापट्टी मण्डल अध्यक्ष ज्ञान बाबू कुशवाहा,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष दिनेश पासी,युवा मोर्चा संजय केसरवानी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी लखमानी,मण्डल उपाध्यक्ष दीपिका जैसल समेत समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment