प्रयागराज । 23 जनवरी को महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई । विद्यालय के प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में नेताजी के छवि पर प्रधानाचार्या ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। प्रातः कालीन सभा के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। जिसमें कक्षा 9 के छात्र ने नेताजी की जीवनी पर वक्तव्य देते हुए उनकी राष्ट्र के प्रति अदभुत प्रेम से परिचय कराया। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने नेताजी की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत गाकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों की सराहना की और सुभाष जयंती के उपलक्ष्य पर विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं सहित सभी को शुभकामनाएं दी।
पतंजलि स्कूल समूह की सचिव श्रीमती डॉ. कृष्णा गुप्ता ने सुभाष चंद्र बोस के पावन जयंती के पर्व पर संबोधित करते हुए बच्चों में नेता जी के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी।