प्रयागराज । मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘संकल्प सभागार’ में सतर्कता पूर्वक कार्य करने वाले 15 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का अच्छे से निर्वहन किया जिससे किसी संभावित दुर्घटनाओं को रोक जा सका । आप सभी को आगे भविष्य में भी इसी तरह से अच्छा कार्य करना है। रेल का सुरक्षित और संरक्षित परिचालन हम सभी की जिम्मेदारी है । पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग, हैंगिंग पार्ट, असामान्य आवाज, यात्री के गाड़ी से गिरना जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जिससे दुर्घटनाओं को रोक जा सका ।
मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी से पुरस्कार प्राप्त करने वाले 15 कर्मचारी सुजीत कुमार, लोको पायलट/उ.म.रे./डीडीयू; हेमन्त कुमार, सहा. लोको पायलट / डीडीयू; राजेश कुमार, लोको पायलट / प्रयागराज; वैभव कुमार, सहा. लोको पायलट / प्रयागराज; जय प्रकाश, पॉइंट्समैन / कैलहट; ईश्वरजीत सिंह, पॉइंट्समैन / बिरोही; अविनाश सिंह, स्टेशन मास्टर/ मेजा; राहुल राय, वरि. पैसेंजर ट्रेन मैनेजर / प्रयागराज; एस डी मिश्रा, ट्रेन मैनेजर मेल/ प्रयागराज; सुभाष कुमार, पॉइंट्समैन / ब्लाक हट “के”; सुनील कुमार, स्टेशन अधीक्षक / औंग; नत्थू सिंह, पाइंट्समैन / सुजातपुर; घनश्याम, पाइंट्समैन / अम्बियापुर; बत्ती लाल मीना, ब्लैक स्मिथ-III/ फिरोजाबाद; प्रमोद कुमार मोदनवाल, हेल्पर / प्रयागराज हैं ।