मंत्री राकेश सचान ने महाकुंभ में ओ डी ओ पी तथा खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

महाकुंभ नगर ।रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 1 में एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी का उद्घाटन राकेश सचान मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन खादी एवं वस्त्रोद्योग तथा हथकरघा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरंभ की गई एक जनपद एक उत्पाद योजना की सराहना हो रही है प्रत्येक जनपद के चयनित उत्पादों को विश्व स्तर पर ब्रांडिंग करने पर जोर दिया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि योजना से लाभान्वित होते हुए प्रदेश के हस्त शिल्पियों उद्यमियों को विश्व स्तर पर पहचान मिली है संयुक्त आयुक्त उद्योग शरद टंडन द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया, इसी प्रकार मंत्री राकेश सचान द्वारा खदी ग्रामोद्योग द्वारा मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से
 विधायक फूलपुर  दीपक पटेल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या जिला अध्यक्ष गंगापर कविता पटेल, जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवीन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह,उमेश तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment