भारतीय क्रिकेट टीम रिषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिली थी और अब दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच कटक में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी करना जरूरी है, लेकिन मेहमान टीम ने दिल्ली में जिस तरह का खेल दिखाया था उसे देखकर ये आसान तो नहीं लग रहा है। दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम के कई पहलूओं पर चर्चा की और कहा कि पहले मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। अब हमारा लक्ष्य दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए सीरीज में वापसी करने पर है। हालांकि हमें एक बार फिर से हमें पहले मैच जैसी ही बल्लेबाजी भी करनी होगी। रविवार को होने वाला मैच काफी अहम है और हमें जरूर वापसी करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त भुवी ने अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पावरप्ले के दौरान विरोधी बल्लेबाजों को रोकना मेरी जिम्मेदारी है और सीनियर गेंदबाज होने के नाते टीम के अन्य गेंदबाजों को जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी मैं करूंगा। टीम के खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उसका श्रेय निश्चित तौर पर कप्तान को जाएगा। पिछले मैच में हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी, हालांकि हर मैच जीतना आसान नहीं है, लेकिन अ
Related posts
-
आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब
आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स... -
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी पटखनी, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें... -
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल चारों तरफ जसप्रीत बुमराह की धूम मची हुई है। बुमराह ने...