भारत के अर्थव्यवस्था की ताकत के सामने 2047 तक अमेरिका भी पानी भरेगा -प्रो.रीता बहुगुणा जोशी

सांसद ने गरीबों को कम्बल व सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में सांसद और ग्रामीणों ने विकास की लघु फिल्में देखी
जिला मीडिया प्रभारी ने सांसद से प्रयागराज से चाकघाट तक सरकारी बस चलाने का अनूरोध किया
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर देशवासियों प्रदेशवासियों के दिलो में सेवा और सुशासन के माध्यम से जगह बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार देश में विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर दशवें अर्थव्यवस्था से पांचवी पायदान पर देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचा कर जिन‌ अंग्रेजों ने हमारे देश पर राज किया उसे छठे स्थान पर ढकेल दिया। उसी प्रकार जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था के साथ 2047 तक भारत की ताकत के सामने अमेरिका भी पानी भरेगा यह हिन्दूस्तान की ताकत होंगी। उक्त बातें शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि इलाहाबाद प्रयागराज लोकसभा की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश के सबसे अंतिम गांव सतपुरा में उपस्थित ग्रामीण मजदूर किसान युवा एवं महिलाओं से कहीं और बताया कि अब यह अंतिम गांव नहीं बल्कि प्रदेश का पहला गांव होगा। सांसद ने केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को एक-एक कर ग्रामीणों को गिनाई । अध्यक्षता ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र ने करते हुए सांसद सहित तमाम अतिथियों का माल्यार्पण अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा जैसे त्रेता, द्वापर, सतयुग में  जैसे कृष्ण-बलराम, राम-लक्ष्मण ने सृष्टि का उत्थान किया उसी प्रकार कलयुग में मोदी-योगी की युगल जोड़ी जन-जन के विकास कर रहें है। इस लिए सौभाग्य का यह अवसर हाथ से ना जाने पाएं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं के साथ प्रयागराज से चाकघाट तक निश्चित समय-सारणी के साथ सरकारी बस चलवाने, गौशाला निर्माण आदि की बात रखीं। सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने अधिकारियों से बात कर कहा जनता के हितों में जल्द बस चलेगी। सांसद ने ग्राम प्रधान की ओर से गरीबों को कम्बल व साधनसहकारी समिति के कुछ सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित कर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी में ग्रामीणों संग सरकार की उपलब्धियों पर लघु फिल्म देखकर उपस्थित महिलाओं के सशक्तिकरण व लखपति बनानें की प्रतिबद्धता जताते हुए जन-जन से पुनः भाजपा को बोट देकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आग्रह करते हुए पंच प्रण की सपथ दिलाईं। ग्राम पंचायत सतपुरा के बाद लोहरा ग्राम सभा में भी विकास भारत संकल्प यात्रा पहुंची दोनों ग्राम पंचायतों में सांसद का जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ। बच्चों ने स्वागत गीत और हास्य नाटक प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, बृजेश भारतीया, राजेश त्रिपाठी,संत प्रसाद पाण्डेय, जितेन्द्र गुप्ता, दिनेश तिवारी, प्रवीण सिंह पटेल,आशाराम शुक्ला, धीरेन्द्र मिश्र, प्रवीण मिश्र, धर्मराज पाल,अशोक सिंह,तारा चंद्र पांडेय,राजेश्वरी पांडेय, रिषी मोदनवाल के साथ विकास खण्ड शंकरगढ़,कृषि, साधन सहकारी समिति,स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, महिला समूह की महिलाएं किसान मजदूर भारी संख्या में उपस्थित रहें। नारीबारी मे सांसद ने पूर्व प्रधान संघ शंकरगढ़ अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल का हाल समाचार जान नवविवाहित शिवम शुक्ल के आवास पहुच शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment