भाजपा पार्षद दल की मुख्य सचेतक पार्षद दिलीप किरन जायसवाल ने किया नल का पूजन
==================
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर घर नल और जल योजना के तहत जिन लाभार्थियों को जल की नई पाइप लाइन का लाभ प्राप्त हुआ है उन स्थानों पर पहुंचकर भाजपाइयों ने नल का पूजन किया गया जिसमें से मुख्य रूप नई बस्ती कीडगंज की मलिन बस्ती में भाजपा पार्षद दल की मुख्य सचेतक पार्षद दिलीप जायसवाल के द्वारा नल का पूजन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एवं प्रदेश सरकार की योजना हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी की लाइन बिछाने का कार्य यहां किया गया जिससे प्रत्येक घरों को पीने का शुद्ध जल प्राप्त हुए और कहा कि उपरोक्त बस्ती के लोग इसके पूर्व गंदे पानी की समस्या से त्रस्त थे अत्यंत सक्रिय पतली गली में पानी का पाइप लाइन बिछाना अत्यंत मुश्किल था परंतु प्रदेश और केंद्र सरकार की योजना हर घर में जल रामबाण साबित हुआ और गंदे पानी से मुक्ति पा गए और शुद्ध पेयजल प्राप्त कर रहे हैं
नल पूजन के इस कार्यक्रम में विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, धीरज केसरवानी राजेश गोरे आशीष जायसवाल भाजपा नेता मोनू गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा नन्हा निषाद, मुकेश लारा राजू चक्की गिरजेश मिश्रा राजू पाठक आदि रहे