प्रयागराज ।बेसिक शिक्षा में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय मारूफपुर में शिक्षा चौपाल काआयोजन किया गया l इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजेश नारायण त्रिपाठी द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया गया l शिक्षा चौपाल का संचालन अरविन्द कुमार द्वारा किया गया साथ ही दीक्षा एप एवं निपुण लक्ष्य पर बच्चों को पढ़वा कर दिखाया गया l अभिभावक अपने बच्चों को धारा प्रवाह पढ़ते हुए देख कर बहुत प्रसन्न हुए। इस अवसर पर ए आर पी विष्णु कुमार मिश्र द्वारा अभिभावकों से कहा गया कि नियमित अपने बच्चों को विद्यालय भेजें जिससे उनका पठान पठान बाधित न हो सके l उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनेंगे बच्चों द्वारा बताया गया कि डॉक्टर, टीचर पुलिस बनेंगे विष्णु कुमार मिश्र ने अभिभावकों के समक्ष बच्चों को निपुण बनाने के उद्देश्य पर भी चर्चा की
शिवाकांत शर्मा द्वारा निपुण भारत मिशन अंतर्गत चल रही योजनाओं के बारे मेंअवगत कराया गया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम करण सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए डीबीटी से प्राप्त धनराशि से बच्चों को स्वेटर जूता मोजा अनिवार्य रूप खरीद दें l इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा निपुण एसेसमेंट टेस्ट पर भी चर्चा की गई l इस दौरान कुसुम लता, दिव्या पांडे, कुसुम देवी, दिलीप कुमार पांडे, रामचंद्र, पवन कुमार पांडे, कुसमी देवी, फूला देवी,मुनिया देवी,रतिया देवी प्रतिमा देवी, गुड़िया देवी, जियालाल, राम आधार, अवधेश,शशिकांत,प्रमोद कुमार,विनोद कुमार, नंदलाल,जियालाल के साथ-साथ दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे l धन्यवाद ज्ञापन शांति भूषण द्वारा दिया गया l