बिना ग्राम प्रधान के गांव का विकास ठप्प, ग्रामीण परेशान

प्रयागराज। तहसील बारा क्षेत्र का एक गांव ऐसा है जहाँ पर ग्राम प्रधान को अदालत ने सजा सुना दी है और ग्राम प्रधान सजा काट रहे हैं।जिसकी वजह से आज तक न ही गांव के विकास का खाता खुला और न ही  संबंधित अधिकारी बैकल्पिक ब्यवस्था की।आखिर कैसे होगा गांव का विकास…? सदस्य सब मौजूद फिर भी गांव का विकास ठप्प पड़ा है।मामला लालापुर क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव के ग्राम प्रधान का है।नौकरी दौरान घूस के एक मामले में अदालत ने सजा सुना दी, प्रधान इस समय सुनाई हुई सजा काट रहे है।जून माह में नवनिर्वाचित होकर ग्राम प्रधान बने और सबसे पहले पदस्थ ग्राम सचिव को अपने गांव से दूसरे जगह हटाने की मांग करते हुए दूसरे सचिव की मांग की। न ही गांव का सरकारी खाता खुला न ही किसी प्रकार का गांव का विकास हुआ। समय 6 महीना बीत गया, आज तक, अधोगति में गांव का विकास रुका हुआ है। ग्रामीणों के विकास के नाम पर  रास्ता,नाली,चक मार्ग,खड़ंजा, हैण्डपम्प मरम्मत, बच्चों की ड्रेस सत्यापन आदि कार्य सब रुका हुआ है।ग्रामीणों ने मांग किया है 14 सदस्यों की संख्या हमारे गांव में होते हुए भी आज तक खाता ग्राम पंचायत का नही खुला, जो ग्रामीणों के विकास को अनदेखी करते नजर आ रहे है आखिर कब तक विकास को लेकर इंतजार करेगे।इस बाबत विकास खण्ड अधिकारी जसरा हरी ओम गुप्ता का कहना है कि सदस्यों की सूची लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज से अनुमति के लिए ब्लाक की तरफ से भेज दिया गया है, आते ही जल्द से जल्द खाता खोलकर  विकास की गति प्रदान की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment