प्रयागराज । करनाईपुर, विकासखंड बहरिया के केवीएम इंटर कॉलेज कमला नगर के खेल मैदान में बिजली मीटर रीडरों ने अपने ऊपर हो रहे अन्याय के प्रति एक दिवसी टूल डाउन हड़ताल की। जिसमें सबडिवीजन (विद्युत वितरण उपखंड) झूसी, फूलपुर, सोरांव, फाफामऊ, प्रतापगढ़, हडिया, कुंडा के सभी विद्युत रीडर मजदूर यूनियन बिजली कर्मचारी संघ के तत्वाधान में इकट्ठे होकर विद्युत बिल मीटर रीडर का काम कराने वाली स्टर्लिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ असंतोष जताते हुए यह हड़ताल शुरू की। यूनियन के अध्यक्ष मोसिन अब्बासी का कहना है। कि पहले जो कंपनी थी। इनसाप्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर कंपनी जिसके अंतर्गत हम लोग काम करते थे। वह हम सभी को मुनासिब मानदेय देती थी। परंतु वर्तमान में जो अब नई कंपनी आई है। वह हम लोगों से काम तो दूना लेना चाहती है। परंतु दाम कुछ भी नहीं देना चाहती है और जिम्मेदारियों का बोझ हम सब के ऊपर बढ़ा दे रही है। अतः हमारे सभी साथियों का कहना है। कि हमें जब तक न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाएगी। तब तक हम लोग इसी प्रकार से काम ना करते हुए धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर आशीष यादव, राजबहादुर यादव, शिव बहादुर यादव, अंसार अहमद, भूपेंद्र, रंजत यादव, गौरव, अनुज, अतुल केसरवानी, हिमांशु, भूषण, सुरेंद्र यादव, ज्योतिष नारायण, जय सिंह, राहुल गिरी, अंकित, रोहित शर्मा, अमृतलाल, अजीत यादव, बृजेश, ज्ञानेंद्र सिंह, सुशील पाठक, शैलेन्द्र यादव, कमलेश पाल, विजय यादव आदि लोग धरना स्थल पर मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...