बाबर आजम ने T20WC का 8 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा, बने नंबर वन कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान की टीम ने स्काटलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान बाबर आजम और सीनियर मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक का बड़ा योगदान रहा। दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया जिसमें शोएब मलिक नाबाद रहे। वहीं बाबर आजम ने अपनी पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया और 8 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। बाबर आजम ने स्काटलैंड के खिलाफ इस मैच में 47 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनके नाम पर अब तक कुल 264 रन दर्ज हो गए। इसके साथ ही बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने 8 साल पहले यानी साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 201 रन बनाए थे। अब महेला को पीछे छोड़कर बाबर आजम पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं इस मामले में शोएब अख्तर 195 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2007 में बतौर कप्तान इतने रन बनाए थे। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब अख्तर ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 18 गेंदों पर 6 छक्कों व एक चौका की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है।

Related posts

Leave a Comment