बड़ौदा यूपी बैंक शाखा विकास भवन का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

प्रयागराज ।  विकास भवन परिसर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा विकास भवन के नवीनीकृत परिसर का मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सोरन सिंह द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी का स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि एवं क्षेत्रीय प्रबंधक सोरन सिंह , वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक विलास मिश्रा , मुख्य प्रबंधक राम प्रसाद एवं विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक राजीव सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, विकास भवन उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा, अनिमेष मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment