प्रयागराज। पशुपालन विभाग द्वारा गाय एवं भैंस में संक्रामक गर्भपात बीमारी (ब्रूसेलोसिस) से बचाव के लिये राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण कार्यक्रम (एन०ए०डी०सी०पी०) अन्तर्गत ब्रुसेल्ला (संक्रामक गर्भपात) टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ डा०अशोक कुमार मिश्रा, अपर निदेशक ग्रेड 2. पशुपालन विभाग, प्रयागराज मण्डल, द्वारा जनपद के सदर भरद्वाज पशुचिकित्सालय से सचल पशुचिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। अभियान के उद्घाटन के समय डा० आर०पी० राय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रयागराज, नोडल अधिकारी, डा. संजीव कुमार सिंह, एवं डा. आर. के. गुप्ता, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सदर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह अभियान 11 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत जनपद में 04 से 08 माह तक के बछिया एवं पड़िया का टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका, मादा पशु को जीवन में केवल एक बार ही लगाया जाता है। इस अभियान हेतु जनपद को लगभग 106000(एक लाख छ: हजार) टीका प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संचालित 49 पशुचिकित्सालयों के स्तर पर गठित टीमों के द्वारा पशु मालिकों के घर घर जाकर 04 से 08 माह के मध्य के बछिया एवं पड़िया का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।
ब्रुसेल्ला एक बैक्टीयिल इन्फेक्सन है जिसके संक्रमण होने पर गाय एवं भैंस में गर्भावस्था के अन्तिम तीन माह(ट्राइमेस्टर) में गर्भपात का खतरा रहता है। संक्रमित पशु में न केवल गर्भपात हो जाता है बल्कि यह पशु पुनः जल्दी गर्भधारण भी नहीं करते है। संक्रमित पशु में दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि यह रोग, संक्रमित पशुओं से मनुष्यों में भी फेलता है।