अयोध्या । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के थर्मल स्कैनिंग/स्वास्थ्य परीक्षण व उनके लिए किए गए भोजन- पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को राजकीय इंटर कॉलेज मे पहुंचने पर तत्काल भोजन एवं पानी उपलब्ध कराएं, यदि कोई गर्भवती महिला आये तो उसे प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के पास मास्क न हो उन्हें मास्क उपलब्ध कराएं तथा जिनके पास चप्पल या जूता न हो तो उसे चप्पल भी उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के समय सभी प्रवासियों से सर्दी, खांसी, जुकाम व कोविड-19 के अन्य लक्षणों की जानकारी अवश्य लें इसके साथ -साथ उसके यात्रा के संबंध में भी जानकारी ली जाए। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे तत्काल अस्पताल भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके गंतव्य हेतु बसों या अन्य वाहनों से रवाना किया जाए।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...