विमलेश मिश्र
प्रयागराज। संगम नगरी के राजर्षी टंडन मंडपम में चल रहे विश्व प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर के शो में नज़ारा ही कुछ और था. शहर और आसपास के जादूगर की शो में उपस्थिति और मंच पर जादूगर सिकंदर का भव्य सम्मान हुआ।
शो के दौरान ही आयोजित इस विशेष जादुई समारोह में संस्था के अध्यक्ष प्रसिद्ध जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने पुष्पहार पहना कर, स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर समारोह की शुरुआत की।
मंच पर पुष्पहार से सम्मानित करने वाले अन्य जादूगरों में संस्था के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह,महा मंत्री मोहम्मद जब्बार, कोषाध्यक्ष आलोक यादव, संयोजक हरी शंकर साहू, रविन्द्र गोगा, योगेंद्र योगी वैश्य, नामित जयसवाल, दिलीप कोबरा, सूरजभान सूर्या, विजय बहादुर, मुकेश कुमार, सोनू सम्राट, अनमोल सक्सेना निरखी, राजेंद्र त्रिपाठी मधुकर, देवव्रत द्विवेदी, नमन त्रिपाठी आदि जादूगर शामिल रहे। मंच संचालन जादूगर हरि शंकर साहू ने किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने जादूगर सिकंदर को विश्व के सितारा जादूगरों में एक और देश की शान बताते हुए भरपूर सराहना की और शुभकामनाएं दी।इस मौके पर प्रयागराज के दिवंगत जादूगर अभय निर्खी को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जादूगर सिकंदर ने बताया उनके शो के अब आखिरी दो दिन और रह गए हैं।