प्रयागराज।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने भारत रत्न परम श्रद्धेय भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उच्च न्यायालय के सामने उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद प्रो० जोशी ने कहा कि आज राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है कि हम ऐसे महान पुरुष की जयंती मना रहे हैं जिन्होंने न केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया था बाबा साहब ने संदेश दिया था समतावादी व्यवस्था का संदेश दिया था समाजवादी व्यवस्था का संदेश दिया था एकता का और भाईचारे का हमें इस बात का गर्व है कि जिस युग में वह पैदा हुए थे वह शताब्दी के सबसे योग्य व्यक्ति थे सबसे शिक्षित व्यक्ति सबसे विद्वान व्यक्ति पूरे विश्व में बाबा साहब थे। आज उनकी प्रतिमा उच्च न्यायालय के जिस चौराहे पर स्थापित है उसके ठीक सामने उच्च न्यायालय है। उच्च न्यायालय उनकी दी हुई नीतियों उनके दिए हुए कानूनों के प्रति उनके दिए हुए संविधान के साथ चलती है। बाबा साहब की प्रतिमाएं विश्व में जगह-जगह स्थापित हैं हमें गर्व है कि उन्होंने ऐसा संविधान दिया जिसमें दलितों के लिए नहीं अनुसूचित जाति के लिए नहीं बल्कि महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई के लिए जो कानून बनाया वह आज भी कार्यान्वित है। हम सब आज उनको श्रद्धांजलि देते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने बाबा साहब का जो कर्ज था उसको स्थापित करने में पूरे सरकार को अपना जो योगदान दिया है वह बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की सीख देता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पंच तीर्थ बनाना बाबा साहब की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाना और उनके आदर्शों पर चलते हुए जो नारा भारत को सौगात के रूप में दिया सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसके लिए हम सब प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं ऐसे अवसर पर उनको नमन करती हूं और जब तक लोकतंत्र रहेगा तब तक बाबा साहब अमर रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय गुप्ता जी पूर्व उपमहापौर मुरारी लाल अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के महानगर के अध्यक्ष राजेश कुमार सोनकर एवं मंडल के समस्त पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
तत्पश्चात प्रो० जोशी नैनी स्थित रणजीत पंडित इंटर कॉलेज में पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया और बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा किया साथ ही रणजीत पंडित इंटर कॉलेज के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा एक शांति मार्च निकाला गया, प्रोफेसर जोशी जसरा ब्लाक में आयोजित अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर जगत नारायण शुक्ला मंडल अध्यक्ष संदीप गौतम बृजेश कुमार बिंद शंभू नाथ केसरवानी अनिल मिश्रा आशीष सोनकर जीतू गुप्ता अमित पासी मोतीलाल राजकुमार संजय विश्वकर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
